
बलियापुर बालिका मध्य विद्यालय के जर्जर भवन के पुनर्निर्माण के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना
डीजे न्यूज, बलियापुर,धनबाद : बलियापुर स्थित बालिका मध्य विद्यालय के अति जर्जर भवन के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों और अभिभावकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने बलियापुर प्रखंड और अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया और जल्द से जल्द विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण की मांग उठाई।
तीन साल से दूसरे विद्यालय में चल रही पढ़ाई
गौरतलब है कि बालिका मध्य विद्यालय, बलियापुर का भवन अति जर्जर हो गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तीन वर्ष पूर्व छात्राओं को बोर्ड मध्य विद्यालय (बालक) में शिफ्ट कर दिया था। तब से बालिका मध्य विद्यालय की प्रथम से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई तीन कमरों में किसी तरह संचालित हो रही है।
छात्राओं को हो रही भारी परेशानियां
ग्रामीणों और अभिभावकों ने बताया कि बालक विद्यालय में बालिकाओं की पढ़ाई होने से छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीमित कक्षाओं में अध्ययन होने के कारण पढ़ाई का स्तर प्रभावित हो रहा है। असुविधाओं के चलते विद्यालय में छात्राओं की संख्या लगातार घटती जा रही है।
जल्द निर्माण नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन
धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और अभिभावकों ने चेतावनी दी कि अगर बालिका मध्य विद्यालय के अति जर्जर भवन का पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया गया, तो वे वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
धरने में बड़ी संख्या में लोग रहे शामिल
धरना आंदोलन में अजय कुमार सिंह, जितेंद्र दत्त, राकेश गोराय, रिंकू देवी, जमुना देवी, चंदन देवी, रिंकी कुमारी, मंजू देवी, कोमल कुमारी, मिठू पंडित, बसंती देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और अभिभावक उपस्थित रहे।
धरने के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि बालिका मध्य विद्यालय का भवन जल्द से जल्द पुनर्निर्मित किया जाए ताकि छात्राओं को सुविधाजनक माहौल में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले।