

बकरी के फसल चरने को लेकर विवाद, झरियागादी में मारपीट
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी निवासी डब्लू पंडित ने शनिवार दोपहर थाना में आवेदन देकर पिंटू यादव, सूरज राय समेत कुछ लोगों पर मारपीट, धमकी और फसल बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
आवेदन में डब्लू पंडित ने बताया कि पिंटू यादव की बकरी बार-बार उनकी फसल चर जाती थी। बीती रात भी बकरी द्वारा फसल चरने की शिकायत करने गए तो पिंटू यादव और उनके सहयोगी भड़क गए। आरोप है कि उन्होंने परिवार वालों के साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकी दी कि शिकायत करने पर मज़ा चखा देंगे। डब्लू पंडित ने कहा कि देर रात पिंटू यादव, सूरज राय और अन्य लोगों ने मिलकर उनके कंपाउंड वाल को तोड़ दिया, जिससे फसल को भारी नुकसान पहुंचा और खेत पूरी तरह बर्बाद हो गया। इस संबंध में उन्होंने मुफस्सिल थाना पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
