


















































बकाया वेतन भुगतान को विधायक ने अभियंता को लिखा पत्र

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):बलियापुर में संचालित ग्रामीण जलापूर्ति योजना में कार्यरत कर्मियों के 10 महीने का मजदूरी बकाया है। इस बाबत सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र प्रेषित कर श्री राम ईपीसी कंपनी से जल्द भुगतान कराने की मांग की। है विधायक ने पत्र में कहा है कि उक्त योजना के निर्माण कंपनी श्रीराम ईपीसी कंपनी के अधीन वर्ष 2017 से 13 मजदूर कार्यरत हैं। मार्च 2025 से इन मजदूरों को वेतन भुगतान कंपनी द्वारा नहीं किया गया है। जिससे कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मजदूरी का भुगतान नहीं होने से नाराज कर्मियों ने नवंबर 2025 से काम का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे 3 महीने से क्षेत्र में जलापूर्ति का कार्य भी बाधित है तथा जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।



