Advertisements


























































बकाया वेतन भुगतान को सांसद ढुलू से मिले शिक्षक

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद):
सेल चासनाला एवं जीतपुर एकेडमी स्कूल के शिक्षकों के 18 माह का बकाया वेतन के भुगतान का मुद्दा धनबाद के सांसद ढुलू महतो के समक्ष उठाया गया है। जीतपुर स्कूल के शिक्षक कृष्णा तिवारी ने बताया कि सेल कंपनी एवं सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों से पूर्व में एक समझौता हुआ है कि सेल कंपनी शिक्षकों को सरकार के आदेश के अनुसार वेतन का भुगतान करेगी। अभी तक 18 माह का वेतन कंपनी द्वारा नही देने से शिक्षकों के समक्ष भूखमरी की स्तिथि उत्पन्न हो गई हैं। शिक्षकों ने सांसद को मांगपत्र भी दिया है। सांसद ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सेल प्रबंधन से वार्ता कर हल निकाला जायेगा।
सांसद से मिलने वाले में शिक्षक चासनाला के अनिल कुमार पांडेय, राजकुमार पाण्डेय, भरत तिवारी, अशोक कुमार झा आदि शामिल थे।



