
बजट सत्र में उठाएंगे शिक्षकों के एमएसीपी का मुद्दा : संजय यादव
हुसैनाबाद के शिक्षकों ने विधायक के समक्ष रखी मांग
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद, पलामू : झारखंड के अजाप्टियन शिक्षकों ने मंगलवार को विधायक संजय कुमार सिंह यादव से मुलाकात कर वृत्ति उन्नयन (एमएसीपी) लागू करने की मांग उठाई। शिक्षकों ने पुरंदर बिगहा स्थित आवास पर पहुंचकर विधायक से आग्रह किया कि वे बजट सत्र के दौरान इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएं।
30 साल से एक ही वेतनमान में कार्यरत शिक्षक
प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी और सचिव निर्मल कुमार ने बताया कि उनकी 1994 में नियुक्ति हुई थी, लेकिन अब तक उन्हें वेतनमान में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं मिली। अन्य विभागों में कार्यरत शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ मिल चुका है, लेकिन प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक इससे वंचित हैं।
बिहार में लागू, झारखंड के शिक्षक अब भी इंतजार में
शिक्षकों ने कहा कि बिहार में एमएसीपी लागू हो चुका है, लेकिन झारखंड में अभी भी बिहार की पुरानी नियमावली प्रभावी है। इस मांग को लेकर शिक्षकों ने अगस्त 2024 में आमरण अनशन भी किया था, जिसमें हुसैनाबाद प्रखंड के पांच शिक्षक राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे थे।
सरकार ने किया था बजट आकलन, लेकिन कैबिनेट में नहीं पहुंचा प्रस्ताव
शिक्षकों ने बताया कि 16 अगस्त 2024 को अंतर्विभागीय बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी, बजट आकलन भी पूरा हो गया था, लेकिन अब तक यह कैबिनेट में मंजूरी के लिए पेश नहीं किया गया।
विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि बजट सत्र के दौरान वे इस मुद्दे को मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि राजद गठबंधन का मजबूत सहयोगी दल है और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
ये शिक्षक रहे उपस्थित
मुलाकात के दौरान प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी, सचिव निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र राम, प्रमोद पासवान, मनोज कुमार चौधरी, महेंद्र बैठा, कृष्ण कांत सिंह समेत कई अन्य शिक्षक मौजूद थे।