
बजट सत्र में उठाएं एमएसीपी और सेवा अवधि बढ़ाने का मुद़दा
अजाप्टा ने विधायक मथुरा व अरूप से किया आग्रह
डीजे न्यूज, धनबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (अजाप्टा) के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को धनबाद जिलाध्यक्ष सुनील भगत के नेतृत्व में निरसा विधायक अरुप चटर्जी और टुंडी विधायक मथुरा महतो से मुलाकात की।
संघ ने बिहार की तर्ज पर 10, 20 और 30 वर्षों में एमएसीपी देने और सेवा अवधि 62 वर्ष करने की मांग को आगामी बजट सत्र में उठाने का आग्रह किया।
दोनों विधायकों ने शिक्षकों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए इसे विधानसभा में उठाने की सहमति दी।
इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, संगठन सचिव असदुल्लाह, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व धनबाद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंहा, राज्य प्रतिनिधि राज कुमार वर्मा, पलामू जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे और महासचिव अमरेश कुमार सिंह समेत कई शिक्षक नेता उपस्थित रहे।
शिक्षक नेताओं ने आशा व्यक्त की कि सरकार उनकी एमएसीपी और सेवा वृद्धि की मांगों को जल्द पूरा करेगी, जिससे शिक्षकों को उनके अधिकार मिल सकें।