
बजट को इंडिया गठबंधन ने सराहा तो भाजपा ने बताया छलावा
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट को लेकर इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। जहां इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इसे राज्य के समग्र विकास का बजट बताया है, वहीं भाजपा ने इसे युवाओं को ठगने वाला और लोकलुभावन करार दिया है।
महावीर महतो ने बताया समावेशी बजट
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के धनबाद जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष महावीर महतो ने सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें ग्रामीण विकास और पंचायती राज को मजबूत बनाने पर खास ध्यान दिया गया है।
उन्होंने कहा, “यह बजट कृषि, स्वास्थ्य, पेयजल और पर्यावरण को बढ़ावा देने वाला है। सरकार ने ग्रामीण जनता की जरूरतों को समझकर उनकी भलाई के लिए व्यापक प्रावधान किए हैं, जिससे झारखंड को समृद्धि की ओर ले जाने में मदद मिलेगी।”
महतो ने दावा किया कि यह बजट किसान, मजदूर, महिला, युवा और पिछड़े वर्गों के हितों की रक्षा करता है और इससे झारखंड के ग्रामीण इलाकों में व्यापक बदलाव आएगा।
भाजपा ने बताया युवाओं से धोखा
भाजपा ने झारखंड सरकार के बजट को निराशाजनक और भ्रामक बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, भाजपा नेत्री अल्पना मुखर्जी और मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मुखर्जी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि सरकार ने इस बजट में युवाओं के भविष्य को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है।
घनश्याम ग्रोवर ने कहा, “यह बजट झूठे वादों का पुलिंदा है। सरकार ने रोजगार के नए अवसर पैदा करने की कोई ठोस योजना पेश नहीं की है।”
अल्पना मुखर्जी ने कहा कि सरकार का यह बजट केवल आंकड़ों का खेल है, जिससे राज्य की जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
विकास बनाम छलावा की बहस
इंडिया गठबंधन जहां इस बजट को समावेशी और विकासोन्मुखी बता रहा है, वहीं भाजपा इसे छलावा करार दे रही है।
आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सदन में गर्मागर्म बहस होने की संभावना है। विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वह सरकार की कमियों और नीतियों को उजागर करने के लिए पूरी तरह तैयार है।