


बिरयानी खाने आए ग्राहक पर चाकू से हमला कर किया जख्मी, हमलावर हिरासत में,
बलियापुर थाना क्षेत्र का मामला
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के बलियापुर-झरिया रोड स्थित केजीएन शाही मुरादाबादी चिकन बिरयानी दुकान में शुक्रवार शाम करीब सात बजे चाकूबाजी की घटना हुई। दुकान में बिरयानी खाने आए नीम टोला निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद पर चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू मारने वाला शेख एहसान केजीएन दुकान में ही काम करता है। जख्मी दिलशाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया। इधर लोगों ने हमलावर एहसान को एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एहसान को अपने साथ थाना ले आई।
बताया जाता है कि जख्मी दिलशाद अपने दोस्त मोहम्मद नवाब के साथ बिरयानी खाने उक्त दुकान पर आया। दोनों ने बिरयानी का ऑर्डर भी दिया। इसी दौरान किसी बात को लेकर शेख एहसान से दिलशाद की बकझक हो गई । इसी क्रम में एहसान ने दिलशाद के पेट में चाकू से दो बार प्रहार कर दिया। जख्मी दिलशाद के पेट के बाई ओर पांच टांके लगे हैं। पुलिस चाकू बाजी करने वाले शेख एहसान से पूछताछ कर रही है।
