बिरसा पुल की हुई मरम्मत, डीसी की पहल पर एन एच डिविज़न ने करवाया मरम्मत 

Advertisements

बिरसा पुल की हुई मरम्मत, डीसी की पहल पर एन एच डिविज़न ने करवाया मरम्मत

डीजे न्यूज, धनबाद:

दामोदर नदी पर स्थित मोहलबनी बिरसा पुल की मरम्मत शनिवार को पूरी हो गई । डीसी आदित्य रंजन की पहल पर एन एच डिवीजन की ओर से पुल पर बने गड्ढों को भरवाया गया। इस बाबत डीसी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त पुल पर गड्ढों के कारण लोगों को आवा-जाही करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वर्षा के कारण गड्ढों में जल-जमाव हो जाता था। इसके कारण वाहन चालकों, विशेष कर दोपहिया वाहनों को पुल से गुजरने में दिक्कत हो रही थी। मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर डीसी ने एनएच डिविजन के कार्यपालक अभियंता को युद्ध स्तर पर पुल की मरम्मत करने का निर्देश दिया। जिसके परिणामस्वरूप पुल पर बने गड्ढों को भरकर सुचारू आवागमन के लिए तैयार कर दिया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top