Advertisements



बिरसा मुंडा का उलगुलान आज और प्रासंगिक : माले 

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : भाकपा माले की प्रखंड इकाई की ओर से शनिवार को झारखंड की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती रतनपुर स्थित पार्टी कार्यालय में मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि उलगुलान के महानायक बिरसा मुंडा का उलगुलान आज और प्रासंगिक हो गया है। जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए मुक्कमल लड़ाई की आवश्यकता है। कार्यक्रम में राज्य स्थाई समिति सदस्य कार्तिक प्रसाद, लाल मोहन महतो, एपवा नेत्री सुमन मरांडी, आरिफ अंसारी, किशुन मंडल, हेमंत दास, सीताराम कुंभकार, तपन सिंह, अभिजीत सिंह, चितरंजन गोराईं, जयजीत मुखर्जी, विनोद मुर्मू , मुकेश कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे।
