बिरनी स्वास्थ्य प्रबंधन समिति की बैठक लेखा-जोखा के अभाव में स्थगित

Advertisements

बिरनी स्वास्थ्य प्रबंधन समिति की बैठक लेखा-जोखा के अभाव में स्थगित

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और लेखापाल नहीं दे सके वित्तीय जानकारी, सदस्यों ने जताई नाराजगी

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को स्वास्थ्य प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख रामु बैठा ने की। बैठक का उद्देश्य वर्ष 2024-2025 में स्वास्थ्य योजनाओं के तहत आवंटित एवं व्यय की गई राशि का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना था।

हालांकि, बैठक के दौरान जब समिति के सदस्यों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं लेखापाल से सरकारी योजनाओं के तहत मिली राशि का वित्तीय विवरण मांगा, तो वे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। ना तो चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 और ना ही पूर्ववर्ती वर्ष 2023-24 का विस्तृत व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया, जिससे समिति के सदस्य नाराज हो गए।

प्रमुख रामू बैठा और विधायक प्रतिनिधि राजदेव साव ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद लेखा-जोखा नहीं दिखाया जाना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर पुनः बैठक बुलाकर सारा विवरण प्रस्तुत करें, अन्यथा संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध उच्चस्तरीय शिकायत की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न मदों में आने वाले सरकारी अनुदान के खर्च में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है, जो स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती है।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य

स्वास्थ्य समिति के सचिव डॉ. साकिब जमाल

बीडीओ फणीश्वर रजवार

विधायक प्रतिनिधि राजदेव साव

लेखापाल बचुलाल पासवान

स्वास्थ्य समिति के अन्य सदस्य

अंततः लेखा-जोखा उपलब्ध न होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। समिति ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगली बैठक में सभी संबंधित कागजात और वित्तीय विवरण तैयार कर प्रस्तुत किए जाएं, ताकि योजनाओं की निगरानी और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top