बिरनी सीओ का औचक निरीक्षण : शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार

Advertisements

बिरनी सीओ का औचक निरीक्षण : शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी अंचल के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रूपायडीह में बुधवार को सीओ संदीप मधेसिया ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल के सभी शिक्षक कार्यालय कक्ष में कुर्सियों पर बैठकर आराम कर रहे थे, जबकि एक शिक्षक मोबाइल चलाने में व्यस्त था। कक्षाओं में बच्चे बिना शिक्षकों के बैठे हुए थे।

शिक्षकों को कड़ी फटकार

सीओ के पहुंचते ही सभी शिक्षकों में अफरातफरी मच गई और वे अपने-अपने कक्षाओं में जाने लगे। सीओ ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए वेतन देती है, न कि सोने और मोबाइल चलाने के लिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं, लेकिन आप जैसे शिक्षक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।

कार्रवाई की तैयारी

सीओ ने बताया कि बच्चों से पूछने पर पता चला कि शिक्षक समय सारणी के अनुसार पढ़ाई नहीं कराते हैं और अपनी मनमर्जी से पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए बिरनी बीईईओ समेत जिला शिक्षा पदाधिकारी और एसडीओ को पत्र भेजकर सूचित किया गया है। इस निरीक्षण के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top