बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्सिंग कर्मियों के आंदोलन को इंकलाबी नौजवान सभा का समर्थन

Advertisements

बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आउटसोर्सिंग कर्मियों के आंदोलन को इंकलाबी नौजवान सभा का समर्थन

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी बालाजी डिटेक्टिव फोर्स और शिवजी डिटेक्टिव फोर्स के 68 स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। इस धरना को इंकलाबी नौजवान सभा बिरनी ने रविवार को समर्थन दिया है। धरना स्थल पर आरवाईए की टीम पहुंची और कर्मियों की बातें सुनीं।

कर्मियों ने बताया कि कंपनी और अधिकारियों की मिलीभगत से उन्हें तीन महीने से मानदेय नहीं दिया गया है और उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मियों को मानदेय दिलाने के बजाय उनके साथ दुर्व्यवहार करना शर्मनाक है। आरवाईए ने कर्मियों को भरोसा दिलाया कि उनके संघर्ष में वे उनके साथ खड़े हैं और किसी भी हद तक उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं।

मौके पर राज्य परिषद सदस्य इम्तियाज अली, प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम यादव, उपाध्यक्ष राजकिशोर बैठा, मोइन अंसारी, अर्जुन साव, बैकुंठ वर्मा, संकर दास, भरत रजक, चंदन माथुर, उपेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top