बिरनी प्रमुख ने किया फ्लेक्स प्रिंटिंग का उद्घाटन 

Advertisements

बिरनी प्रमुख ने किया फ्लेक्स प्रिंटिंग का उद्घाटन 

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड मुख्यालय सिमराढाब-बरहमसिया में अभिषेक फ्लेक्स प्रिंटिंग का उद्द्घाटन बिरनी प्रमुख रामू बैठा ने व पूर्व पंसस सुखदेव राम ने बुधवार को किया। उद्द्घाटन समारोह में प्रमुख रामू बैठा ने कहा कि पूरे बिरनी में यह प्रिंटिंग मशीन नही था। यह मशीन उपलब्ध होने के बाद यहां के लोगो को अत्याधुनिक फ्लेक्स बनाने के लिए गिरिडीह, बगोदर, सरिया, धनवार व अन्य जगहों पर नही जाना पड़ेगा। अब लोगों को पोस्टर, बैनर, विज्ञापन बोर्ड, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के फ्लेक्स तैयार बिरनी में ही करा सकते है। माले नेता सीताराम पासवान, संजय राम, सेवानिवृत शिक्षक दयानंद राम, महेंद्र राम, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top