बिरनी प्रखंड में अमीन प्रशिक्षण का मौका, नामांकन 10 से 19 अक्टूबर तक

Advertisements

बिरनी प्रखंड में अमीन प्रशिक्षण का मौका, नामांकन 10 से 19 अक्टूबर तक

मात्र साढ़े तीन सौ रुपये खर्च कर पा सकते प्रशिक्षण 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। गिरिडीह जिला प्रशासन के निर्देश पर बिरनी प्रखंड स्तर पर भू-मापक (अमीन) सर्वे का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। अपर समाहर्ता गिरिडीह के निर्देश पर यह प्रशिक्षण आगामी 10 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक नामांकन के साथ प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण प्रखण्ड सह अंचल परिसर बिरनी में आयोजित किया जाएगा।

मैट्रिक पास युवा ले सकेंगे भाग

प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम मैट्रिक निर्धारित की गई है। उच्च योग्यता वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण की अवधि दो माह की होगी और कक्षाएं प्रतिदिन (रविवार को भी) चलेंगी।

₹350 में प्रशिक्षण, एससी-एसटी व महिलाओं को रियायत

प्रशिक्षण शुल्क ₹350 रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹300 निर्धारित है।

आवेदन के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा (एससी/एसटी प्रमाणपत्र) की छाया प्रति संलग्न करनी होगी।

संपर्क करें प्रशिक्षण प्रभारी से

प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी हेतु प्रशिक्षण प्रभारी से मोबाइल नंबर 7033887376 पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रखण्ड प्रमुख बिरनी ने सभी राजस्व कर्मचारी, मुखिया, उप मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंचायत स्वयंसेवकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में इस सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक युवा इस प्रशिक्षण का लाभ उठा सकें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top