बिरनी प्रखंड की तीन पैक्सों में धान की खरीद शुरू, किसानों को मिलेगा 2470 रुपये प्रति क्विंटल

Advertisements

बिरनी प्रखंड की तीन पैक्सों में धान की खरीद शुरू, किसानों को मिलेगा 2470 रुपये प्रति क्विंटल

डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह : 

गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत तीन पैक्सों में किसानों से धान खरीदारी की विधिवत शुरुआत की गई। बिरनी उत्थान किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड मनकडीहा–बलगो, एमपीसीएस केशोडीह एवं एमपीसीएस मंझिलाडीह में धान क्रय केंद्रों का उद्घाटन प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित दर 2470 रुपये प्रति क्विंटल पर पैक्सों के माध्यम से धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपना धान खुले बाजार में व्यापारियों को औने-पौने दाम पर न बेचें, बल्कि पैक्सों में ही विक्रय करें ताकि उन्हें पूरा लाभ मिल सके।

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रामू बैठा, बीडीओ फणीश्वर रजवार, विधायक प्रतिनिधि प्रेमचंद कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य रामधनी वर्मा, बीस सूत्री अध्यक्ष एतवारी वर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय स्वर्णकार, जनसेवक सुरेंद्र महतो, मुखिया कृष्णकांत वर्मा, निरंजन कुमार वर्मा, सत्येंद्र राउत, पंचायत समिति सदस्य टेक नारायण पंडित, रामकृष्ण वर्मा, पैक्स प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार, भीमसेन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top