बिरनी में वन विभाग ने आरा मिल को उखाड़ा, डेढ़ लाख की लकड़ी जब्त

Advertisements

बिरनी में वन विभाग ने आरा मिल को उखाड़ा, डेढ़ लाख की लकड़ी जब्त

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : केंदुआ पंचायत अंतर्गत गांड़ो में लंबे समय से अवैध आरा मिल शंकर राणा के द्वारा संचालित किया जा रहा था। गिरिडीह पूर्वी वन क्षेत्र के रेंजर एसके रवि ने गुप्त सूचना पर मंगलवार को चलते आरा मिल पर छापामारी किया गया है। वन विभाग की वाहन देखते ही सभी लोग मशीन छोड़ भाग निकला। वन विभाग के रेजर की उपस्थिति में आरा मिल को उखाड़ा गया है। इस कार्रवाई में एक डीजल मशीन, आरा मिल का ट्रॉली व मशीन उखाड़ समेत भारी मात्रा में कीमती लकड़ी जब्त कर गिरिडीह ले गए। कार्रवाई मंगलवार सुबह दस बजे से लेकर 12:30 बजे तक यानी ढाई घण्टे कार्रवाई तक कार्रवाई चली है। कार्रवाई के लिए वन विभाग से रेंजर समेत 30 वन उपपरिसर पदाधिकारी, जेसीबी मशीन से उखाड़ ले गए है। इस क्रम रेंजर एसके रवि ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई है। इस क्रम में आरा मिल का पूरे सेट समेत 1:50 लाख की कीमती लकड़ी जब्त कर गिरिडीह लाया गया है। मिल संचालक बिरनी की हरिहरपुर के शंकर राणा के द्वारा अवैध तरीके से लंबे समय से संचालन करता आ रहा है। शंकर राणा के खिलाफ वन विभाग में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top