
























































बिरनी में सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों तथा कार्यालयों में सोमवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। निर्धारित समयानुसार सभी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्र को नमन किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रामु बैठा, थाना परिसर में थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, ओपी भरकट्टा में प्रभारी अमन कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साकिब जमाल, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वीणा वर्णवाल, प्लस टू उच्च विद्यालय पलौंजिया में प्रधानाध्यापक श्यामदेव राय, मॉडल स्कूल बिरनी में मुकेश कुमार, जेपीएन कन्या उच्च विद्यालय बिरनी में प्रधानाध्यापक टुपलाल यादव, आदर्श उच्च विद्यालय मनिहारी में प्रबंधन समिति अध्यक्ष तुलशी यादव ने ध्वजारोहण कर सलामी दी।
इसी क्रम में नेहरू पब्लिक स्कूल कुबरी में डायरेक्टर जिबराइल अंसारी, संत कोलबिया प्लस टू उच्च विद्यालय चानो में डायरेक्टर अशोक साव, मॉर्डन स्कूल भरकट्टा में डायरेक्टर गुड्डू जी ने ध्वजारोहण किया।
पंचायत स्तर पर भी गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। सिमराढाब पंचायत भवन में मुखिया दिलीप रविदास, कपिलो पंचायत भवन में मुखिया मुकेश यादव, पडरिया पंचायत भवन में मुखिया विजय दास, चौंगाखार पंचायत भवन में मुखिया देवकी देवी, खैरिडीह पंचायत भवन में मुखिया लालन सिंह, खरखरी पंचायत भवन में मुखिया अभय राय, पडर्मनियाँ पंचायत भवन में मुखिया सुनीता देवी, अरारी पंचायत भवन में मुखिया प्रमिला देवी, दलांगी पंचायत भवन में अफसाना खातून, बाराडीह पंचायत भवन में मुखिया सहदेव यादव, माखमरगो पंचायत भवन में मुखिया उमा देवी, केंदुआ पंचायत भवन में मुखिया सहदेव यादव, मनकडीहा पंचायत भवन में मुखिया निरंजन कुमार, मंझिलाडीह पंचायत भवन में सत्येंद्र राउत, बिरनी पंचायत में मुखिया किसुन राम तथा खेदवार, बलिया, बलगो पंचायत भवन में मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर अभिवादन किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने संविधान के प्रति आस्था जताई और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।



