बिरनी में स्कूल की जमीन अतिक्रमण का मामला, झामूमो नेता की पहल पर प्रशासन सख्त

Advertisements

बिरनी में स्कूल की जमीन अतिक्रमण का मामला, झामूमो नेता की पहल पर प्रशासन सख्त

डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बिरनी अंचल अंतर्गत उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय थौरिया की सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से घर का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

ग्रामीणों की शिकायत पर झामूमो नेता सह व्यवसायिक मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष मुमताज अंसारी मंगलवार को ग्रामीणों के साथ बिरनी अंचलाधिकारी संदीप मधेसिया से मिले और पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया। झामूमो नेता ने अंचलाधिकारी से स्पष्ट रूप से कहा कि स्कूल की जमीन पर किए जा रहे निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा समुचित मापी कराकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

अंचलाधिकारी संदीप मधेसिया ने बताया कि आवेदन मिलते ही स्थल पर पहुंचकर जांच की गई है और स्कूल की जमीन पर किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि गुरुवार 18 दिसंबर को जमीन की मापी कराई जाएगी और स्कूल की पूरी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी स्कूल, कॉलेज, नदी और तालाब की जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि कोई अवैध कब्जा पाया गया तो उसे जेसीबी मशीन से हटाया जाएगा।

मौके पर पंचायत समिति सदस्य ताहिर अंसारी, मुजाहिद अंसारी, मिनहाज अंसारी, रब्बानी अंसारी, जाबेद अंसारी, मोईन अंसारी, आबीद अंसारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top