

बिरनी में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई विश्वकर्मा पूजा
डीजे न्यूज, बिरनी/गिरिडीह :
गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा पूजा धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। सिमराढाब विश्वकर्मा मंदिर व बजरंगबली प्रांगण, बाराटांड़, कपिलो, पडरिया, वृंदा, मुरैना, ब्राह्मसिया, भरकट्टा, पेशम, द्वारपहरी, चरगो, गुरहा, चौंगाखार, विजयडीह, जरीडीह, डबरसैनी चौक, महथाडीह, बिराजपुर, पलौंजिया, जुटहाआम, माखमरगो, बंगराखुर्द, रतनपुरा, पन्दनाखुर्द, बाराडीह, मंझिलाडीह, सरंडा आदि स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित कर तथा कहीं फोटो पर पूजा-अर्चना की गई।
इन स्थानों पर सुबह से ही वाहनों की पूजा-अर्चना कराने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा के दौरान सुबह से शाम तक वातावरण भक्ति रस में डूबा रहा। वहीं रात में कई स्थानों पर भजन-कीर्तन, भक्ति जागरण और दोगोल का आयोजन कर श्रद्धालुओं ने उत्सव का आनंद लिया।
विधि-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम :
पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी सुबह से लेकर देर रात तक क्षेत्र में सक्रिय रहे। बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज और भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह अपने दल-बल के साथ क्षेत्र भ्रमण कर शांति-व्यवस्था की निगरानी करते रहे।
सिमराढाब विश्वकर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना पुजारी सुरेंद्र पांडेय द्वारा कराई गई। मौके पर जजमान जगदीश प्रसाद शर्मा, नागेश्वर विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, कृष्णा मिस्त्री, अनिल विश्वकर्मा, गुरुदेव विश्वकर्मा, उमाचरण शर्मा, शक्ति विश्वकर्मा, बिरजू वर्मा, उमेश साव, पिंटू राणा, राजकिशोर रजक, भरत रजक, चंदन माथुर सेठ, वैंकूठ वर्मा, विजय बैठा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
