बिरनी में शांति पूर्ण तरीके से माँ शारदे की प्रतिमा का विसर्जन, पुलिस प्रशासन मुस्तैद

Advertisements

बिरनी में शांति पूर्ण तरीके से माँ शारदे की प्रतिमा का विसर्जन, पुलिस प्रशासन मुस्तैद

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : बिरनी में विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार देर शाम को माँ सरस्वती प्रतिमा का जयकारे के साथ नमन आंखों से विदाई दी गई। जुलूस में बच्चे, बुजुर्ग, नवजवान गला फाड़ कर साल भर में आती है विद्दा देकर जाती, हांस वाहिनी की, विद्दापानी की, पुस्तकधारणी कि जय का नारे लगाए जा रहे थे।

जुलूस में लाउडस्पीकर व ढोल के धुन पर सभी श्रद्दालुओं धूमते हुए जा रहे थे। जुलूस में शांति पूर्वक से श्रद्दालुओं एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाए जा रहे थे। विधि व्यवस्था के लिए जुलूस के पीछे व आगे पुलिस व प्रशासन चल रहे थे। शांति तरीके से प्रतिमा की विसर्जन कराया गया।

जुलूस में एसडीपीओ धनंजय राम, बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ संदीप मधेसिया, पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह, देवानन्द कुमार, प्रेमशंकर सिंह, चेरवा मिंज, चन्द्र मौली उरांव आदि शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top