बिरनी में सीमेंट-छड़ लदा 407 वाहन पलटा, अधेड़ घायल, धनबाद रेफर

Advertisements

बिरनी में सीमेंट-छड़ लदा 407 वाहन पलटा, अधेड़ घायल, धनबाद रेफर

डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) :
मंगलवार शाम करीब 6 बजे रांची-देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर बिरनी थाना क्षेत्र के रतनपुरा के पास सीमेंट और छड़ से लदा एक 407 मालवाहक वाहन चक्का फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना में वाहन में सवार रजमनिया गांव निवासी अधेड़ दशरथ साव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जबकि उपचालक को भी किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। वाहन के नीचे दबे घायल दशरथ साव को ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बाहर निकाला और तत्काल बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ताज उद्दीन ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने वाहन को सड़क से हटाने की व्यवस्था करवाई और जांच की बात कही।

घायल दशरथ साव के परिजन भी घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे और उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले गए।

इस संबंध में रजमनिया गांव के भाजपा नेता आदित्य साव ने बताया कि दशरथ साव अपना नया मकान बना रहे थे और उसी के लिए सीमेंट व छड़ खरीदकर किराए के 407 वाहन से घर ले जा रहे थे। रतनपुरा के पास पहुंचते ही अचानक वाहन का चक्का फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और यह हादसा हो गया।

घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर स्थिति सामान्य की। ग्रामीणों ने मांग की है कि मालवाहन चलाने से पहले उनकी तकनीकी जांच हो, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top