बिरनी में सड़क हादसा : कार सवार जीजा-साला घायल

Advertisements

बिरनी में सड़क हादसा : कार सवार जीजा-साला घायल

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : कोडरमा-कोवाड-भरकट्टा मुख्य मार्ग पर बुधवार अहले सुबह करीब चार बजे बिरनी के केंदुवा-अरवाटांड़ के समीप असंतुलित स्वीफ्ट डिजायर कार ने सड़क से नीचे उतर रखा ईंट में जोरदार टक्कर मार दिया। इससे कार के क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ उस पर सवार जीजा साल गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बिरनी थाना क्षेत्र के गोरडीह के 35 वर्षीय चंद्रदेव यादव एवं उनके जीजा भरकट्टा ओपी क्षेत्र गजियाडीह के 30 वर्षीय रंजीत यादव शामिल हैं। वाहन की टक्कर की आवाज सुन ग्रामीण घर के बाहर निकल गए। ग्रामीणों ने कार के अंदर फंसे दोनों घायल जीजा-साला को बाहर निकाल इलाज के लिए बिरनी सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीण ने घायल के स्वजन को दूरभाष पर सूचना दी। स्वजन अस्पताल पहुंच बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नहीं ले जाकर धनबाद ले गए। धनबाद में एक निजी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। जीजा।साला का स्थिति गंभीर बनी हुई है। रंजीत अपनी कार से सुसराल से साला चन्द्रदेव यादव को लेकर अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में उक्त स्थान पर कार असंतुलित होकर सड़क से नीचे जा गिरी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top