बिरनी में रामनवमी जुलूस और मार्ग परिवर्तन विवाद सुलझाने की एसडीओ ने की पहल 

Advertisements

बिरनी में रामनवमी जुलूस और मार्ग परिवर्तन विवाद सुलझाने की एसडीओ ने की पहल 

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड की दलांगी-लेवरा में सार्वजनिक कालीकरण सड़क से रामनवमी जुलूस निकालने को लेकर चल रहे विवाद को समाप्त करने के लिए बगोदर-सरिया एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने गठित समिति के साथ गुरुवार को बिरनी प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक की।

बैठक के दौरान की गई चर्चा

बैठक में गठित समिति के सदस्यों के द्वारा गत 28 अप्रैल को सार्वजनिक कालीकरण सड़क और प्रशासन के द्वारा बनाए गए वैकल्पिक आधा अधूरा कच्ची सड़क का मुआयना करने पर चर्चा की गई। एसडीओ ने समिति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों से विस्तारित रूप से चर्चा की।

समस्या का समाधान निकालने के लिए आगे की कार्रवाई

एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि समिति के सदस्यों ने सड़क की मुआयना किया और समस्या समाधान के लिए सहमति बनाई जा रही है। समाधान के लिए पुनः 27 मई को गठित समिति सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी।

बैठक में उपस्थित लोग

बैठक में बीडीओ फनीवश्वर रजवार, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, हल्का कर्मचारी इंद्रदेव पंडित, प्रमुख रामु बैठा, उप प्रमुख शेखर शरण दास, संसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह, पूर्व पंसस लक्ष्मण दास, पूर्व पंसस तुलशी यादव, झामुमो नेता मुमताज अंसारी, भाजपा नेता मनोज सिंह, माले नेता इम्तियाज अली आदि समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top