बिरनी में मनरेगा जनसुनवाई : कई योजनाओं में अनियमितता का खुलासा

Advertisements

बिरनी में मनरेगा जनसुनवाई : कई योजनाओं में अनियमितता का खुलासा

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के नौ पंचायतों में सोमवार को मनरेगा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान सामाजिक अंकेक्षण दल ने मनरेगा योजनाओं में काफी अनियमितता का खुलासा किया।

जनसुनवाई में सामाजिक अंकेक्षण दल ने कई योजनाओं में अनियमितता पाई गई। इस पर दल ने कुछ योजनाओं में 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया और राशि वापसी करने की कड़ी हिदायत दी। कई योजनाओं को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई के लिए अग्रसारित किया गया है।

कार्य एजेंसियों को सुधार की हिदायत

जूरी सदस्यों ने कार्य एजेंसी को जुर्माना लगाते हुए कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी। हिदायत देने के बाद भी कार्य एजेंसी द्वारा सुधार नहीं करने पर मनरेगा एक्ट के तहत राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज हो सकती है।

अनियमितता के मामले

मस्टरोल में मजदूरों का बिना हस्ताक्षर किए, कार्य से अधिक राशि की भुगतान करने, अभिलेख में हस्ताक्षर नहीं रहने जैसे मामले सामने आए हैं।

उपस्थित लोग

सामाजिक अंकेक्षण में महेश दास, अनिल कुमार कुशवाहा, दिनेश सिन्हा, मुखिया मुकेश यादव, अपसाना खातुन, पंसस कृति कुमारी, रोजगार सेवक मनोज रजक, मिथिलेश पांडेय, पंसस समीना खातुन, पंचायत सचिव हृदय अग्रवाल, रियासत अंसारी आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top