
बिरनी में महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा, महायज्ञ प्रारंभ
डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह :
बिरनी प्रखंड की राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित कपिलो में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव सपरिवार प्रतिमा स्थापना के लिए नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह शिव सपरिवार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान आसपास के दर्जनाधिक गांवों में भक्तिमय वातावरण हो गया।
कलश यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु
यज्ञ शाला से 2100 श्रद्धालु कुँवारी कन्याएं और महिलाएं अपने सर पर कलश रखकर और नंगे पैर पैदल चलकर करीब 20 किलोमीटर तय कर बराकर नदी के करारी घाट पहुंचे। अयोध्या से आए बाबा राम मुकुंदास जी महाराज की उपस्थिति में विद्वान आचार्यों ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ जल संकल्पित कराया।
जल संकल्प और महायज्ञ की शुरुआत
सभी कलशधारियों ने संकल्पित जल को अपने कलश में उठाया और बराकर नदी से जय श्रीराम और हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए दर्जनाधिक गांवों का भ्रमण किया। शाम से महायज्ञ की पूजा-अर्चना विधि-विधान से प्रारंभ की गई।
बाबा राम मुकुंदास जी महाराज का संदेश
अयोध्या से आए बाबा राम मुकुंदास दास जी ने कहा कि यज्ञ कराने से विश्व कल्याण होता है और पूरे विश्व का वातावरण शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और जल की सुरक्षा हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से अपील की कि एक पेड़ काटने से पहले दस पेड़ जरूर लगाएं।
कलश यात्रा में शामिल प्रमुख लोग
कलश यात्रा में आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री, मुख्य जजमान परमेश्वर मोदी व उनकी धर्म पत्नी प्रमिला देवी, भाजपा नेता देवनाथ राणा, लक्ष्मण दास, मुखिया मुकेश यादव, अध्यक्ष मुकेश राणा, सचिव महेश यादव, कोषाध्यक्ष सूरज मोदी समेत कई प्रमुख लोग शामिल थे।
स्वागत और सम्मान
कलशधारी श्रद्धालुओं के लिए मंझिलाडीह करारी मोड़ समेत कई जगहों पर हिंदू सनातनी धर्मावलंबी लोगों ने पानी और शर्बत की व्यवस्था की थी। उन्होंने पानी और शर्बत पिलाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया।