बिरनी में मां सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई

Advertisements

बिरनी में मां सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : बिरनी की विभिन्न सरकारी गैर सरकारी स्कूलों व गाँवों में शुक्रवार को सरस्वती प्रतिमा की स्थापित कर पूजा की गई। सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक प्लस टू उच्च विद्यालय पलौंजिया , मॉडल स्कूल बिरनी ,जेपीएन कन्या उच्च विद्यालय बिरनी , आदर्श उच्च विद्यालय मनिहारी , नेहरू पब्लिक स्कूल कुबरी , संत कोलबिया प्लस टू उच्च विद्यालय चानो,मॉर्डन स्कूल भरकट्टा , उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमराढाब भरकट्टा, इम्पीरियल स्कूल बरहमसिया ,सिमराढाब ,बनपुरा,गोंगरा,जुरपा,पथलडीहा , नवादा, बिराजपुर, जितकुंडीह, जरिडीह, पडरिया, कपिलो, डबरी, ब्राह्मसिया, जुटहाआम, पोखरिया, द्वारपहरी,खरटी , मरकोडीह, अरारी आदि गांवों व स्कूलों में स्कूली बच्चे व नवयुवक बुजुर्गों ने भगति भाव से माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की।

साल भर में आती है विद्दा देकर जाती है, वरदे वीणा वादनी शारदे माँ, हंसवाहिनी की जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। शुक्रवार को सुबह से ही पूरे क्षेत्र भक्तिमय हो गया। शनिवार सुबह को हवन के साथ स्थापित माँ सरस्वती प्रतिमा को विसर्जन किया जाएगा।

पूजा में शांति बनाएं रखने के लिए एसडीओ संतोष कुमार गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय राम ,बीडीओ फणीश्वर रजवार सीओ संदीप मधेसिया पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार सिन्हा , थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ,देवानन्द कुमार भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह के अलावे थाना व भरकट्टा ओपी के पुलिस पदाधिकारी व मजिस्टेड तथा पुलिस जवान के साथ शुक्रवार सुबह से ही पूजा स्थानों व पंडालों की भृमण करते गतिविधि का जायजा लेते रहे।

बिरनी की जितकुंडी में केदारनाथ धाम के तर्ज पर सरस्वती पूजा का पंडाल ग्रामीणों के द्वारा आकर्षक बनाया गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top