बिरनी में माले ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि 

Advertisements

बिरनी में माले ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड में भाकपा माले पार्टी कार्यालय में मंगलवार को माले नेताओ व कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद करते हुए शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्तओं ने कहा महामानव दिशोम गुरु शिबू ने झारखंड की नींव रखी। उन्होंने जल जंगलों जमीन बचाने के आंदोलन का मंच बनाया, स्वर्गीय सोरेन ने आदिवासी, ही नही दलित, शोषितों की आवाज को संसद तक पहुंचाया। जल, जंगल ज़मीन की लड़ाई को देश की राजधानी तक पहुंचाया। उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाई। कहा कि देश की सत्ता ने एक समय गुरुजी को भगोड़ा’ कह दिया था। अब अपने अंतिम सफर पर जनता का दिल जीतकर जा रहे हैं। गुरुजीव ने महाजनी प्रथा के खिलाफ लड़ाई लडी उस लडाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए हमें उनके विरासत को बचाया है। देश में शोषण और दमन हो रहा है उसके खिलाफ लडाई तेज करना होगा। कार्यक्रम प्रखंड सचिव सह शेखर शरण दास के नेतृत्व में किया गया है। कार्यक्रम में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य सीताराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा, मुंशी विश्वकर्मा, रामसहाय यादव, राजेश विश्वकर्मा,सीताराम पासवान, सागीर अंसारी आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top