























































बिरनी में खेत की मेढ़ विवाद में झड़प के बाद घर में आगजनी, सात घायल

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : गत गुरुवार शाम करीब पांच बजे बेलाटांड़ गांव में खेत की मेढ़ काटने और उस पर लगे हरे पेड़ को काट ले जाने को लेकर माणिक पंडित, गिरधारी पंडित व तुलसी पंडित एक पक्ष तथा सोमर पंडित दूसरे पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से महिला समेत कुल सात लोग घायल हो गए, जिनका इलाज बिरनी अस्पताल में चल रहा था।
इसी बीच देर रात करीब साढ़े आठ बजे घायल माणिक पंडित के मिट्टी के घर में आग लगा दी गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। थाना प्रभारी को सूचना दिए जाने के बाद खोरीमहुआ से अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक घर में रखा पुवाल समेत पूरा घर जलकर राख हो गया।
घायल बालेश्वर पंडित ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान ही घर में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद बिरनी थाना को जानकारी दी गई। थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने अग्निशमन वाहन बुलवाकर आग को बुझवाया। बताया गया कि आग लगने के समय घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, केवल जानवर और पुवाल रखा हुआ था। आग लगते ही घर का दरवाजा खोलकर किसी तरह जानवरों को बाहर निकाला गया।
बालेश्वर पंडित ने आरोप लगाया कि विपक्षी सोमर पंडित के लोगों द्वारा घर में आग लगाई गई है। वहीं आरोपी सोमर पंडित ने इन आरोपों को निराधार बताया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



