बिरनी में फरार आरोपित के घर कुर्की जब्ती,

Advertisements

बिरनी में फरार आरोपित के घर कुर्की जब्ती,

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह): गिरिडीह न्यायालय के आदेश पर भरकट्टा ओपी क्षेत्र के विशनपुर-भलुवा में सगे चाचा की हत्या करने के मामले में 7 साल से फरार आरोपित दो भतीजे
शाहिद अंसारी उर्फ गोल्डन अंसारी  व  गुलाम अंसारी के घर पर पुलिस ने बुधवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी की। आईओ एएसआइ जितेंद्र सिंह अपने सहयोगियों के साथ आरोपित के घर पहुंचे और सारा सामान ओपी ले गए। ओपी प्रभारी अमन सिंह ने कहा कि 7 साल पुराना हत्या का मामला न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर कुर्की किया गया है। कुर्की में लाखों की समान को जब्त किया गया है। घर का दरबाजा , चौकी , बिना नम्बर बाइक को लाया गया है। बाइक का सत्यापन  किया जा रहा है। बाइक कहीं दूसरे के नाम पर होगा तो उसे छोड़ दिया जाएगा। इसके बाद भी आरोपितों ने आत्मसमर्पण नही किया तो अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि  भरकट्टा ओपी क्षेत्र विशनपुर-भलुवा निवासी  कलीम अंसारी उर्फ कलीम मियां व भाई नासिर मियां उर्फ कोका मियां  से जमीन व जामुन पेड़ की हिस्सेदारी को लेकर 7 जून 2019 को खूनी संघर्ष हुआ था। घटना में कलीम अंसारी  गम्भीर रूप से घायल हो गया था। गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज के बाद रांची रिम्स  ले जाने के क्रम रास्ते मे ही  8 जून 2019  को मौत हो गई ।  मृतक की पत्नी सबीना खातुन ने अपने जेठ नासिर मियां जेठानी जुबैदा खातुन , भतीजा (जेठ का पुत्र) शाहिद अंसारी उर्फ गोल्डन अंसारी, अहमद रजा, गुलाम रसूल, नासिर का दामाद व पुत्री अलाउद्दीन अंसारी , सहाना खातुन यानी सात लोगो के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कराई है। इसमें  जुवेदा खातुन, सहाना खातुन दोनों  बेल पर है। नासिर व अलाउद्दीन को  आजीवन कारावास  की सजा हुआ है। नासिर व अलाउद्दीन  न्यायालय से अपील बेल पर  जेल से बाहर है।
अहमद रजा  जेल में है। अब भी दो आरोपित शाहिद अंसारी उर्फ गोल्डन अंसारी  व  गुलाम अंसारी फरार है।  मृतक की पत्नि सबीना खातुन व उनके पुत्र शहजाद अंसारी न्यायालय पर भरोसा जताते हुए  कहा कि निश्चित रूप से न्याय मिलेगी। और सभी हत्यारों को फांसी की सजा  मिलेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top