बिरनी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि, लगेगी प्रतिमा 

Advertisements

बिरनी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि, लगेगी प्रतिमा

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : झारखंड आंदोलनकारी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं झामुमो के जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बिरनी में मंगलवार को एक विनम्र श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

इस दौरान झामुमो के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मौन धारण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

व्यवसाय जिला मोर्चा के कोषाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने कहा कि स्वर्गीय गुरुजी का जीवन संघर्ष और समर्पण का प्रतीक था। उन्होंने झारखंड को अपने खून-पसीने से सींचा और राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि गुरुजी सामाजिक न्याय के प्रहरी और झारखंड की अस्मिता के रक्षक थे। उनका संघर्षशील व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा। अंसारी ने घोषणा की कि बिरनी में दिशोम् गुरु शिबू सोरेन की याद में एक स्टेचू लगाया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान को याद रख सकें। श्रद्धांजलि सभा में मुस्लिम अंसारी समेत कई झामुमो नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे और गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top