बिरनी में अज्ञात लोगों ने पीएम आवास की दीवार तोड़ी, पिलर से छड़ काट ले गए

Advertisements

बिरनी में अज्ञात लोगों ने पीएम आवास की दीवार तोड़ी, पिलर से छड़ काट ले गए

लाभुक ने दी थाना में शिकायत, गोतिया विवाद की साजिश का लगाया आराेप 

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : प्रखंड की बरहमसिया पंचायत अंतर्गत जटाडीह गांव में अज्ञात लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास) के निर्माण कार्य में तोड़फोड़ की। चरका महतो की पत्नी एवं आवास लाभुक बसंती देवी का आरोप है कि बुधवार रात अज्ञात लोग उनके निर्माणाधीन घर की दीवार तोड़कर पिलर में लगे छड़ को काट ले गए।

पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी करीब दस दिन पूर्व किसी ने आवास की दीवार तोड़ दी थी। इस संबंध में थाना में आवेदन दिया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं।

बसंती देवी ने आशंका जताई कि आवास निर्माण शुरू होने के बाद से ही जमीन विवाद खड़ा किया जा रहा है। उनके आवास के पीछे गोतिया की जमीन है, जो चार फीट का रास्ता मांग रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि संभवतः इसी विवाद को लेकर साजिशन दीवार तोड़ी गई है। थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top