



बिरनी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : बिरनी प्रखंड की पडरिया पंचायत भवन में शुक्रवार को “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। बीडीओ सीओ, मुखिया, उप मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपना अधिकार और योजना पाने के लिए संबंधित विभागों को आवेदन दिया। बीडीओ फणीश्वर रजवार ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उनके द्वार पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं को संबंधित विभागों को आवेदन कर प्राप्ति रशीद ले सकते हैं।
कार्यक्रम में अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन, मइया सम्मान योजना, राशन कार्ड, दाखिल खारिज, पशु सेठ निर्माण आदि करीब एक हजार आवेदन ग्रामीणों ने दिया है। कार्यक्रम में सीओ संदीप मधेसिया, मुखिया विजय, उप मुखिया किरण कुमारी, सीआई दीनदयाल दास, सहायक अभियंता रवि यादव, जेपीएस सुरेंद्र कुमार यादव, पापु कुमार, नरेश वर्मा, संतोष कुमार दास आदि उपस्थित थे।
