बिरनी में आंगनबाड़ी सहायिका के 10 वर्षीय बेटे की गड्ढे में डूबने से मौत

Advertisements

बिरनी में आंगनबाड़ी सहायिका के 10 वर्षीय बेटे की गड्ढे में डूबने से मौत

पोल्ट्री फार्म के पास बने गहरे गड्ढे में फिसला बच्चा, गांव में छाया मातम

डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड अंतर्गत कपिलो पंचायत के पन्दनाकला गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका धनेश्वरी देवी के 10 वर्षीय पुत्र आनंद यादव की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे उस समय हुआ जब आनंद अपने मित्र नारायण यादव के पुत्र के साथ जामुन तोड़ने गांव के दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित एक मुर्गी फार्म के पास गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आनंद हाथ धोने के लिए पास में बने गड्ढे की ओर गया, लेकिन पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा और डूब गया। साथ में मौजूद बच्चे ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकालकर बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालांकि, डॉक्टरों की टीम—प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ताज उद्दीन, डॉ. प्रवीण अग्रवाल एवं सीएचओ तारकेश्वर अहीर—ने आनंद को मृत घोषित कर दिया।

घटना से गांव में पसरा मातम, प्रशासन ने जताया दुख

आनंद की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी संदीप मधेसिया, पुलिस पदाधिकारी प्रेम शंकर सिंह, प्रमुख रामू बैठा, मुखिया मुकेश यादव और पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई और नियमानुसार मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।

पोल्ट्री फार्म संचालक पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि पोल्ट्री में मिट्टी भरने के लिए वहां गहरे गड्ढे खोदे गए थे, जिन्हें भरने की जिम्मेदारी फार्म संचालक की थी। लेकिन गड्ढा नहीं भरा गया, जिसके कारण उसमें भारी मात्रा में पानी जमा हो गया और यही हादसे का कारण बना। हालांकि, मृतक के परिजनों ने अब तक किसी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत नहीं की है। पुलिस पदाधिकारी प्रेम शंकर सिंह ने बताया कि यदि परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त होता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top