
























































बिरनी में 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से मवेशी की मौत, बिजली विभाग के प्रति आक्रोश

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : पलौंजिया पावर सब स्टेशन से महज दो किलोमीटर की दूरी पर बरहमसिया पंचायत के कुबरीटांड गांव में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बड़ा हादसा हो गया। गांव से गुजर रहे जर्जर 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के प्रवाहित अवस्था में गिर जाने से जामुन साव का एक मवेशी उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि जर्जर 11 हजार वोल्ट का तार गिरते ही तेज आवाज के साथ आग लग गई। वहीं पास में बंधा मवेशी बिजली तार की चपेट में आने से दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। तार गिरने की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत दूरभाष पर पावर सब स्टेशन को दी, जिसके बाद कर्मियों ने बिजली आपूर्ति काट दी।
सूचना मिलने पर बिजली विभाग के मिस्त्री मौके पर पहुंचे और गिरे हुए तार को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। पीड़ित स्वजनों ने बताया कि गांव से होकर गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का तार पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इसे बदलने और दुरुस्त करने के लिए विभागीय एसडीओ से मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जर्जर तार नहीं बदला गया तो इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।
मवेशी की मौत की सूचना बिजली विभाग के साथ-साथ पशु चिकित्सा पदाधिकारी को भी दे दी गई है। इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है और जल्द ही आवश्यक मरम्मत व सुधार कार्य कराया जाएगा।



