

बिरनी की बेलाटांड़ में अनुसूचित जातियों को वन विभाग से मिल रही परेशानी : माले
शोषण बंद नहीं हुआ तो आंदोलन होगा तेज : शेखर शरण दास

आरोप बेबुनियाद : वनपाल
डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड की बाराडीह पंचायत अंतर्गत बेलाटांड गांव में लगभग 32 भूमिहीन अनुसूचित जाति परिवार वर्षों से अपने पट्टे की जमीन पर बसे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अब वन विभाग के प्रभारी वनपाल व वन रक्षी इन जमीनों को वन विभाग की भूमि बताकर परेशान व शोषण कर रहे हैं।
समस्या को लेकर ग्रामीण भाकपा माले के शरण पहुंचे। बुधवार को भाकपा माले की टीम ने गांव जाकर स्थिति की पड़ताल की। प्रखंड सचिव सह उपप्रमुख शेखर शरण दास ने कहा कि अनुसूचित जाति परिवार तीन पीढ़ियों से इस भूमि पर निवास कर रहे हैं। ऐसे में वन विभाग का अचानक जमीन को अपनी बताना अनुचित है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने उत्पीड़न बंद नहीं किया तो भाकपा माले आंदोलन करने को बाध्य होगी।
जांच टीम में मुखिया सह माले नेता सहदेव यादव, उपमुखिया नारायण यादव, अर्जुन महतो, राजकुमार दास, बसंत दास, सोमर रविदास समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
वहीं प्रभारी वनपाल सागर विश्वकर्मा ने कहा कि आरोप पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने कहा कि भूमि का सीमांकन होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन सी जमीन वन भूमि में आती है। जो भी अतिक्रमण होगा, उसे विधिसम्मत हटाया जाएगा, लेकिन विभाग के कर्मियों द्वारा किसी भी ग्रामीण को परेशान नहीं किया गया है।
