
बिरनी के युवा प्रवासी मजदूर की दिल्ली में चाकू मारकर हत्या
रामपुरा कनहैया नगर में छह अपराधियों ने किया हमला, सभी हत्यारे गिरफ्तार
डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत बंगराकला पंचायत के मनिहारी गांव के रहने वाले विकास कुमार साव (21) की दिल्ली में चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार देर शाम दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र के रामपुरा कनहैया नगर में घटी, जब विकास अपने कमरे से बाहर घूमने निकला था।
मृतक के बड़े भाई मिथलेश कुमार ने बताया कि विकास खाना खाने के बाद टहलने निकला था, तभी मोहल्ले की गली में छह अज्ञात अपराधियों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। मारपीट और शोरगुल की आवाज सुनकर मिथलेश घटनास्थल पर पहुंचे और भाई को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक एक हमलावर ने विकास के पेट में चाकू मार दिया। हमले के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल विकास को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर एम्बुलेंस के माध्यम से गांव लाया गया। जैसे ही शव घर पहुंचा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में मातम छा गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जाता है कि विकास करीब पांच माह पहले रोजगार की तलाश में दिल्ली गया था और एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। वह अपने परिवार का सहारा था। उसकी असमय मौत ने घरवालों की उम्मीदें तोड़ दी हैं।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्यारोपितों से पूछताछ जारी है। मृतक के परिवार ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।