बिरनी के राजादोर में हो रही हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, रोक की मांग

Advertisements

बिरनी के राजादोर में हो रही हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, रोक की मांग

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड की पडरिया पंचायत अंतर्गत राजादोर में करीब ढाई सौ एकड़ सरकारी जमीन पर पूर्व सरकार द्वारा लगाए गए इमारती अकेशिया पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी है। इस पर रोक लगाने की मांग को लेकर पंचायत की उपमुखिया सह पैड वूमेन के नाम से मशहूर और प्रधानमंत्री के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किरण कुमारी ने शनिवार को बिरनी अंचलाधिकारी संदीप मधेसिया को आवेदन सौंपा।

किरण कुमारी ने कहा कि हरे पेड़ों की लगातार कटाई से प्रतिदिन पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लकड़ी माफिया खुलेआम मशीन से पेड़ काट रहे हैं और वन विभाग की टीम कार्रवाई करने के बजाय मामले को नजरअंदाज कर रही है।

वन विभाग की लापरवाही से बढ़ रहा लकड़ी माफियाओं का मनोबल

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हरे पेड़ काटे जाने की सूचना व्हाट्सएप के जरिए रेंजर व वन विभाग के कर्मियों को दी गई थी। जांच के दौरान अधिकारी मौके पर तो पहुंचे, लेकिन यह कहकर लौट गए कि पेड़ वन क्षेत्राधिकार से बाहर हैं। इससे लकड़ी माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

वृंदा गांव के पप्पू कुमार ने बताया कि राजादोर का ऐतिहासिक महत्व रहा है। अंग्रेजी हुकूमत के समय यहां ट्रेनिंग सेंटर और मालगुजारी टैक्स कलेक्शन सेंटर हुआ करता था। वहीं, सीओ संदीप मधेसिया ने कहा कि जांच के बाद ही कार्रवाई संभव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरा पेड़ काटना कानूनी अपराध है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top