बिरनी के चिरुडीह में आग की घटना, हजारों रुपए की धान जलकर राख

Advertisements

बिरनी के चिरुडीह में आग की घटना, हजारों रुपए की धान जलकर राख

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बलगो पंचायत अंतर्गत चिरुडीह में शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे एक खलिहान में आग लग गई। इस घटना में हनीफ मियां, क्यूम अंसारी और कासिम मियां के करीब 1 लाख रुपए की धान जलकर राख हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि खलिहान के पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर से अचानक आग की चिंगारी निकलकर खलिहान में रखे धान में जा गिरा, जिससे आग लग गई। ग्रामीणों ने काफी मेहनत से आग बुझाया, नहीं तो शायद काफी नुकसान हो जाता।

पीड़ितों ने बताया कि अगर समय पर ग्रामीण नहीं पहुंचते तो आसपास के खलिहानों में भी आग लग सकती थी। उन्होंने बिजली विभाग से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top