
बिरनी के चार युवकों ने जेपीएससी में लहराया परचम
किसी के पिता किसान तो किसी के मजदूर, सरकारी स्कूलों में पढ़कर और बिना कोचिंग के किया जेपीएससी क्रैक
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के जुरपा, पडरिया, बिराजपुर और कपिलो के चार युवकों ने झारखण्ड सिविल सेवा में प्रशासनिक पदाधिकारी बीडीओ, सीओ, डीएसपी के पद पर चयन हुआ है। पडरिया निवासी मनोज कुमार मोदी का पुत्र रंजन कुमार, जुरपा के विजय मोदी का पुत्र दीपक कुमार, कपिलो के द्वारिका यादव का पुत्र सूरज कुमार एवं बिराजपुर के प्रभु मिस्त्री का पुत्र राहुल कुमार ने बिरनी प्रखंड के नाम रोशन किया है। इनमें से किसी के पिता किसान तो किसी के मजदूर। किसी ने व्यवसाय कर अपने पुत्र को पढ़ाया लिखाया है। जेपीएससी में चयनित युवक आर्थिक तंगी से गुजरते हुए कड़ी मेहनत से मंजिल तक पहुंचे हैं।
पड़रिया निवासी व्यवसाय मनोज कुमार मोदी व उनकी पत्नी गृहणी रब्बी देवी को पुत्र रंजन कुमार की सफलता की सूचना मिलने के बाद पति-पत्नी समेत पूरे घर के सभी स्वजन खुशी से आंखों में आंसू भर आए। कहा कि बेटे ने पहली बार में जेपीएससी की सफलता हासिल की है। जेपीएससी की सफलता पर माता-पिता व घर के सदस्यों ने रंजन को मीठा खिलाते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है। रंजन ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़रिया और उत्क्रमित उच्च विद्यालय बाघानल से हुई। वर्ष 2014 में मैट्रिक पास की। इसके बाद
इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग से वर्ष 2016 में, बीए संत कोलम्बस हजारीबाग से 2019 में की। फिर हजारीबाग में ही रहकर बिना कोचिंग किये जेपीएससी की तैयारी कर पहली बार मे सफलता हासिल की है। इसके पूर्व रेलवे परीक्षा में दो बार शामिल होकर एक बार ग्रुप डी में सफलता हासिल की। फिर झारखंड सिविल सेवा प्रशासनिक पदाधिकारी बनने का संकल्प लेकर तैयारी में जुट गया। इसी बीच जेएसएस सीजीएल की परीक्षा हुई और उसमें भी सफलता मिली, लेकिन मामला न्यायालय में फंस गया। इसके बाद हौसला और बुलंद हो गया। जेपीएससी की परीक्षा में भाग लिया और पहली बार में ही 205वीं रैंक लाने में सफल रहा। पढ़ाई के दौरान घर की आर्थिक स्तिथि भी ठीक नही थी लेकिन हार नही माना और बगैर कोचिंग किये ही सफलता प्राप्त किया। संदेश दिया कि लोग दूसरे की कॉपी करने के बजाय खुद की क्षमता को देखें तभी सफलता मिल सकेगी ।
रंजन की सफलता पर मनोज साव, मोदी बरनवाल समाज सेवा समिति के प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश मोदी, उपाध्यक्ष रणबीर मोदी, सचिव सुरेंद्र मोदी, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार मोदी, महेश मोदी, विकास मोदी समेत कई लोगों ने बधाई दी और सफलता को समाज के लिए गौरव की बात बताया।