बिरनी के भाजपा नेता लक्ष्मण दास की 90 वर्षीय माता का निधन, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि 

Advertisements

बिरनी के भाजपा नेता लक्ष्मण दास की 90 वर्षीय माता का निधन, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि 

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : भाजपा गिरिडीह जिला कार्यसमिति सदस्य सह वरिष्ठ नेता एवं बिरनी प्रखंड के बंगराकला–नावाडीह निवासी लक्ष्मण दास की 90 वर्षीय वयोवृद्ध माता बन्धनी देवी का शुक्रवार सुबह करीब सात बजे उनके आवास पर आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। अपने पीछे वे भरा–पूरा परिवार छोड़ गईं। उन्हें चार पुत्र और एक पुत्री हैं।

भाजपा नेता लक्ष्मण दास ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनकी माता नित्यक्रिया के बाद घर में आग ताप रही थीं। इसी दौरान उन्होंने अपने पोते से कहा कि अपने माता–पिता को बुला दो, जबकि वे स्वयं उनके पास ही बैठी थीं। इसके बाद वे “हे राम, हे राम” का भजन करने लगीं। अचानक चारपाई पर गिरते हुए उन्होंने कहा कि “तुम लोग ठीक से रहना, मैं तुम्हारे पिता के पास जा रही हूं,” और इतना कहते ही उन्होंने अंतिम सांस ली।

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि पिता जी का जहां अंतिम संस्कार कर समाधि बनाई गई थी, उसी स्थान पर माताजी का भी अंतिम संस्कार कर समाधि दी गई। भाजपा नेता की माता के निधन की खबर मिलते ही भाजपा नेता सह जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव समेत कई गणमान्य लोग उनके आवास पहुंचे। सभी ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए एक मिनट का शोक सभा आयोजित की गई।

अंतिम यात्रा में भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, राजदेव साव, सुभाष दास, दिलीप रविदास, छत्रधारी रविदास, भरत महतो, सुरेन्द्र नाथ तिवारी, गंगाधर रविदास, नवीन कुमार, मदन राम, श्याम सुंदर साव, दयानन्द पांडेय, संजय राणा, बुधन यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top