बिरनी के बंद जलमीनारों को शीघ्र किया जाएगा चालू : कार्यपालक अभियंता

Advertisements

बिरनी के बंद जलमीनारों को शीघ्र किया जाएगा चालू : कार्यपालक अभियंता

पेयजल योजनाओं की समीक्षा कर ठेकेदारों को दिए कड़े निर्देश, जल्द जलापूर्ति का आश्वासन

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के नवाद-बरहमसिया, कपिलो-चानो, मनकडीह, पेशम और बाराडीह पंचायतों में लंबे समय से बंद पड़ी पानी टंकियों (जलमीनारों) को चालू कराने को लेकर बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अभिक अंबाला अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और योजनाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कई जलमीनारों में तकनीकी और प्रबंधकीय विसंगतियाँ पाई गई हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि इन विसंगतियों को जल्द दूर कर संबंधित पंचायतों में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

कनीय अभियंता अजय रजवार को उन्होंने सभी योजनाओं की तत्काल रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए।

कपिलो-चानो जलमीनार को लेकर स्पष्ट निर्देश

कपिलो-चानो जलमीनार के संदर्भ में कार्यपालक अभियंता ने ठेकेदार को निर्देश दिया कि वह एक माह तक पानी की सुचारु आपूर्ति कर उसके बाद ही पंचायत प्रतिनिधि (मुखिया) को हैंडओवर करें।

कपिलो पंचायत के मुखिया मुकेश यादव ने दो टूक कहा कि जब तक चारों पंचायतों के गांवों में संतोषजनक जलापूर्ति नहीं होगी, तब तक ठेकेदार से हैंडओवर नहीं लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बकाया बिजली बिल और पंप ऑपरेटरों के मानदेय भुगतान की भी मांग की।

इस पर कार्यपालक अभियंता ने ठेकेदार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जलमीनार को शीघ्र चालू कर पंचायत को संतुष्ट करें अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

नवादा-बरहमसिया जलमीनार में अब पर्याप्त जल, जल्द होगा चालू

नवाद-बरहमसिया जलमीनार के अंतर्गत नदी में बनी इंटेक टंकी का भी निरीक्षण किया गया। पहले जलस्तर की कमी के कारण यह योजना बंद थी, लेकिन अब पानी की उपलब्धता को देखते हुए ठेकेदार को निर्देश दिया गया है कि इसे शीघ्र चालू करें और ग्रामीणों को राहत दें।

सभी बंद योजनाओं को चालू करने का भरोसा

कार्यपालक अभियंता ने स्पष्ट कहा कि, “जहां-जहां जलमीनार बंद है, वहां जल्द से जल्द योजनाओं को चालू कराया जाएगा। साथ ही जलखर समितियों को सशक्त किया जाएगा ताकि नियमित और पारदर्शी जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके।”

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top