
























































बिरनी के 27 युवाओं का पारा मिलिट्री फोर्स में चयन, सीएपीएफ वाररिर्स ग्रुप ने किया सम्मानित

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के विभिन्न गांवों से चयनित 27 पारा मिलिट्री जवानों के सम्मान में मंगलवार को सीएपीएफ वाररिर्स ग्रुप के तत्वावधान में प्लस टू उच्च विद्यालय पलौंजिया परिसर में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि बगोदर विधायक नागेंद्र महतो तथा विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख रामु बैठा उपस्थित थे।
सम्मान समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात सीएपीएफ वाररिर्स ग्रुप के पदाधिकारियों ने अतिथियों को मेमेंटो एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी 27 नव चयनित पारा मिलिट्री जवानों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने सीएपीएफ वाररिर्स ग्रुप के पदाधिकारियों को इस तरह के प्रेरणादायी आयोजन के लिए धन्यवाद दिया तथा सभी नव चयनित पारा मिलिट्री जवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अतिथियों ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बिरनी प्रखंड में शिक्षा की दीप जलनी शुरू हो चुकी है। शिक्षा का प्रकाश फैलते ही बिरनी क्षेत्र से एसपी, डीएसपी, वैज्ञानिक, बीडीओ, सीओ, शिक्षक, पुलिस सब इंस्पेक्टर के साथ-साथ देश की रक्षा के लिए सैनिकों का भी योगदान निरंतर बढ़ रहा है। कहा कि जो लोग शिक्षा का दूध पिएंगे वही देश का भविष्य होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन सीएपीएफ वाररिर्स ग्रुप के शस्त्र बल (एसएसबी) के जवान शिवनन्द राणा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में पारा मिलिट्री से सेवानिवृत्त सीएपीएफ वाररिर्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रयाग मंडल, सचिव सुरेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, लक्षमण दास, डॉ. स्लीम अंसारी, श्याम देव राय, सूरज सुमन, सरिता देवी, सीताराम पासवान, सुखदेव राम, मुखिया दिलीप दास, लालन सिंह, सावित्री देवी, ममता देवी, नवीन गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, राजकिशोर रजक, प्रिंस गुप्ता, निर्भय कुमार सेठ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



