
बिरनी के 181 बूथों पर सात अगस्त तक एजेंट नियुक्त करने पर झामुमो ने किया मंथन
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बूथों पर पार्टी स्तरीय एजेंट नियुक्ति के मद्देनजर रविवार को बिरनी प्रखंड के जुटहाआम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह बिरनी प्रखंड प्रभारी त्रिभुवन मंडल और सुमन सिन्हा मौजूद रहे।
नेताओं ने बताया कि बिरनी प्रखंड के कुल 181 बूथों पर 7 अगस्त तक बूथ एजेंट की नियुक्ति हर हाल में पूरी करनी होगी। इस कार्य के लिए झामुमो ने 28 पंचायतों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हर बूथ पर बैठक कर एजेंटों की सूची तैयार करेंगे। यह सूची चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी और आयोग के निर्देशानुसार ही आगे की कार्यवाही होगी।बैठक में नव-चयनित जिला मोर्चा पदाधिकारियों का स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मजीद अंसारी ने की, जबकि संचालन सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद ने किया। बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव असगर अंसारी, जिला व्यवसाय मोर्चा के कोषाध्यक्ष मुमताज अंसारी, जिला युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष राजू अंसारी, कैलाश पांडेय, इम्तियाज अंसारी, सीताराम पासवान, तस्लीम अंसारी, मुस्लिम अंसारी, इदरीश अंसारी, नूर मोहम्मद, फागू मांझी, घानु मंडल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।