बिरनी अस्पताल की बदहाली पर झामुमो नेताओं का फूटा गुस्सा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा सुधार का अल्टीमेटम

Advertisements

बिरनी अस्पताल की बदहाली पर झामुमो नेताओं का फूटा गुस्सा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा सुधार का अल्टीमेटम

डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेताओं ने अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की हालत देखकर नेताओं ने गहरी नाराजगी जताई।
निरीक्षण के बाद झामूमो का शिष्टमंडल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साकिब जमाल से मिला और अस्पताल की कुव्यवस्था, कर्मियों द्वारा मरीजों से उगाही, एम्बुलेंस की खराब स्थिति, दवा की कमी, जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर वसूली, साफ-सफाई की लचर व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि अस्पताल की स्थिति में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो झामूमो आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल जनता की सेवा के लिए हैं, न कि किसी की निजी कमाई का जरिया। जो भी कर्मी मरीजों से वसूली कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जमाल ने झामूमो नेताओं को भरोसा दिलाया कि अस्पताल में सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं के अनुरूप सेवा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन कर्मियों पर वसूली के आरोप मिले हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु सिविल सर्जन को पत्र भेजा गया है।
इस मौके पर झामूमो नेता मुमताज अंसारी, राजू अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष मजीद अंसारी, पंसस सुरेंद्र पंडित, सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद, खुर्शीद अंसारी, रिजवी अंसारी, कैलाश पांडेय, बहादुर वर्मा, नारायण यादव, मुस्लिम अंसारी, फागू मांझी व तस्लीम अंसारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top