बिनोद धाम में सीपीएम नेताओं ने बिनोद बाबू को दी श्रद्धांजलि

Advertisements

बिनोद धाम में सीपीएम नेताओं ने बिनोद बाबू को दी श्रद्धांजलि

डीजे न्यूज़ तिसरा(धनबाद) : झारखंड आंदोलन के अग्रिम नेता और “पढ़ो और लड़ो” का अमर नारा देने वाले विनोद बिहारी महतो के 34वें स्मरण दिवस के अवसर पर बलियापुर स्थित उनके समाधि स्थल विनोद धाम में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीपीएम की सिंदरी–बलियापुर एवं पूर्वी झरिया लोकल कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें उनके संघर्षों, विचारों और आदर्शों को याद किया गया। इस अवसर पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के धनबाद जिला सचिव विकास कुमार ठाकुर, सीपीएम के राज्य कमिटी सदस्य एवं बीसीकेयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो, पूर्वी झरिया लोकल कमिटी सचिव एवं बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव योगेंद्र महतो, सीपीएम के वरिष्ठ नेता एवं किसान सभा नेता संतोष कुमार महतो, सिंदरी–बलियापुर लोकल कमेटी सचिव गौतम प्रसाद, बलियापुर शाखा सचिव समीरन विद, जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष उपाशी महताइन, वरिष्ठ एडवा नेत्री रानी मिश्रा, ज्ञान विज्ञान समिति के सिंदरी नगर अध्यक्ष अनामिका तिवारी, सचिव मुकेश कुमार, एडवा के सिंदरी नगर अध्यक्ष सविता देवी एवं कोषाध्यक्ष रंजू प्रसाद ने समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सुबाल चंद्र दास, शिबू राय, सुशील दुबे, रजब अंसारी, विक्की सोनू महतो, उरला दास, राजू ओझा, जगदीश महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और साथी उपस्थित रहे। उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विनोद बिहारी महतो के संघर्षशील जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top