
बिना कारण बताए स्कूल से निष्कासित करने की शिकायत
डीजे न्यूज, धनबाद: शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित जनता दरबार में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने लोगों की शिकायतें सुनी। एक छात्र ने आवेदन देकर बताया कि उसे बिना कोई कारण बताएं या चेतावनी दिए स्कूल से निष्कासित कर दिया है। मामले पर संज्ञान लेते हुए एडीएम ने जिला शिक्षा अधीक्षक को दोनों पक्षों को बुलाकर बात करने और वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया। केंदुआ बाजार हनुमानगढ़ी से आए व्यक्ति ने उनके पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा करने, रास्ता बंद कर देने एवं रंगदारी मांगने की शिकायत की। गोविंदपुर के दामकड़ा बरवा, बड़ा जमुआ से आई महिलाओं ने 15वें वित्त आयोग मद से बनने वाले नाली निर्माण में कुछ लोगों द्वारा बाधा पहुंचाने, महुबनी 2 गोविंदपुर से आए व्यक्ति ने अबुआ आवास एवं पीएम आवास योजना में अनियमितता बरतने की शिकायत की।
जनता दरबार में धारजोरी मौजा में चल रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद कराने, पड़ोसी के उपद्रव एवं उत्पात से मुक्ति दिलाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने सहित अन्य शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने आवेदनों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जन शिकायत कोषांग के नंदकिशोर कुशवाहा व अन्य लोग मौजूद थे।