

बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, रैश ड्राइविंग और अवैध खनन पर होगी सख्त कार्रवाई : नमन प्रियेश लकड़ा
देवघर में उपायुक्त ने की शहरी परिवहन, यातायात एवं खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक
डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा के अलावा खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में चलने वाले सभी बड़े वाहनों और शैक्षणिक संस्थानों में उपयोग होने वाले वाहनों के शत-प्रतिशत कागजात और फिटनेस दुरुस्त रहना चाहिए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में ऑटो चालक खाकी वर्दी और टोटो चालक नीली वर्दी पहनकर ही परिचालन करेंगे। साथ ही सघन जांच अभियान चलाकर बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, रैश ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट और अनाधिकृत वाहन चालकों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया।
उपायुक्त ने बताया कि पिछले एक माह में यातायात नियमों के उल्लंघन पर 115 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस जप्त किया गया है। उन्होंने परिवहन, नगर निगम, यातायात और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय से यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन में शामिल वाहनों पर केवल फाइन नहीं बल्कि निरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के बालू घाटों का औचक निरीक्षण कर रोकड़ बही, चालान पंजी एवं नियमानुसार उठाव की जांच सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि पंचायतों की जगह शहर के घाटों से बालू का परिवहन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक में उपायुक्त ने यह भी कहा कि यदि कोई वाहन एक ही चालान से बार-बार बालू का परिवहन करता है, तो उसे तुरंत चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर बने घाटों से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने वालों पर कार्रवाई करें।
उपायुक्त ने सभी सड़क दुर्घटनाओं की प्रविष्टि iRAD/eDAR पोर्टल पर ससमय दर्ज करने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास, ट्रैफिक डीएसपी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
