बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को अधिकारियों ने भेंट किया गुलदस्ता 

Advertisements

बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को अधिकारियों ने भेंट किया गुलदस्ता 

पीरटांड़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चला जागरूकता अभियान, नियम उल्लंघन पर होगी कार्रवाई 

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : 

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर शनिवार को पीरटांड़ प्रखंड में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों और अधिकारियों ने बैनर-तख्तियों के साथ जागरूकता रैली निकालकर आम लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी।

अभियान के क्रम में बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को रोककर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया और यह संदेश दिया गया कि जीवन अमूल्य है, इसलिए सड़क नियमों का पालन आवश्यक है। दर्जनों ऐसे बाइक सवार पाए गए जो हेलमेट नहीं पहने थे अथवा अन्य नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। अधिकारियों ने उन्हें समझाते हुए आगे से नियमों का पालन करने की अपील की।

इसी क्रम में चार पहिया और भारी वाहनों की भी जांच की गई। कई स्थानों पर सड़क सुरक्षा नियमों की खुलेआम अनदेखी देखने को मिली। एक बाइक पर तीन-चार युवकों के सवार होने, कम उम्र के युवकों द्वारा वाहन चलाने और सवारी वाहनों की छतों पर यात्रियों को बैठाकर ले जाने जैसे मामले सामने आए। ऐसे वाहनों को रोककर चालकों को कड़ी हिदायत दी गई।

कार्यक्रम के दौरान बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ ऋषिकेश मरांडी, मेगालिफ्ट परियोजना के अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top