बिना बायोमैट्रिक अटेंडेंस के शिक्षकों का वेतन जारी नहीं करने का निर्देश, छात्रों को समान सुविधा और शिक्षा प्रदान करने के लिए सुदृढ़ होगी व्यवस्था

Advertisements

बिना बायोमैट्रिक अटेंडेंस के शिक्षकों का वेतन जारी नहीं करने का निर्देश, छात्रों को समान सुविधा और शिक्षा प्रदान करने के लिए सुदृढ़ होगी व्यवस्था

डीजे न्यूज, धनबाद:

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने मंगलवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा की। इस क्रम में विद्यालयों में शिक्षकों की कम उपस्थिति दर्ज होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उपायुक्त ने बिना बायोमैट्रिक अटेंडेंस के शिक्षकों का वेतन जारी नहीं करने का निर्देश दिया। साथ ही जिले में शिक्षकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति संतोषजनक नहीं होने के कारण सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) का भी वेतन रोकने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार लाना है। इसलिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस लेना जरूरी है। विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति रहेगी तभी बच्चों की भी उपस्थित रहेगी और उन्हें शिक्षा मिलेगी। विद्यालय के प्रति बच्चों का लगाव भी बढ़ेगा। शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव आएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भी यही सोच है कि राज्य के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। इसलिए अन्य जिलों की तरह धनबाद में भी मुख्यमंत्री स्कूल आफ एक्सीलेंस बने हैं। मुख्यमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए जिले के सभी स्कूलों में मुख्यमंत्री स्कूल आफ एक्सीलेंस जैसी सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे सभी छात्रों को समान रूप से सुविधा और शिक्षा मिले।

वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त ने बेहतर शिक्षा के लिए नियमित मूल्यांकन की समीक्षा की।

उन्होंने सभी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा के लिए नियमित मूल्यांकन के नियमानुसार शत प्रतिशत छात्रों की परीक्षा लेने, परीक्षा का मूल्यांकन करने, विद्यार्थियों के नाम के साथ परिणाम बोर्ड पर डिस्प्ले करने, सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थी का नाम अलग से डिस्प्ले करने, उन्हें प्रोत्साहित करने, अभिभावकों के साथ नियमानुसार बैठक करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने राज 2 प्लस हाई स्कूल के लिए चिन्हित जमीन का बीसीसीएल से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का भी निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम सहित अन्य विषयों की समीक्षा की।

बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, एडीपीओ आशीष कुमार सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top